गौरेला पेंड्रा मरवाही

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सुशासन तिहार में 8 से 11 अप्रैल तक प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा प्रतिदिन निराकारण का प्रतिशत बढ़ना चाहिए। उन्होंने मैदानी अमले को लगाकर सुशासन तिहार का तृतीय चरण 5 मई से शुरू होने से पूर्व शतप्रतिशत आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकारण के निर्देश दिए। उन्होंने अंतरविभागीय मांगों एवं शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रेषित करने तथा समन्वय बनाकर कार्य करने कहा।

बैठक में बताया गया कि 25 अप्रैल की स्थिति में विभागवार ऑनलाइन संधारित आवेदनों की संख्या 51 हजार 997 है। इनमें से 4523 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। निराकृत आवेदनों में विभिन्न मांगों से संबंधित 4420 और शिकायत से संबंधित 103 आवेदन शामिल है। बैठक में वन मंडला अधिकारी रौनक गोयल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, एसडीएम मरवाही प्रफुल्ल रजक सहित विभिन्न विभागों के जिला, अनुभाग एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares