गरियाबंद: गरियाबंद के पाण्डुका थाना अन्तर्गत आने वाले गाँव सहसपुर के पास स्थित सरगी नाले में नवजात की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सुबह.सुबह बड़े तड़के ग्रामीणों ने सरगी नाले के किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्चे के शव को फसा हुआ देखा।

नवजात के शव को नाले में देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बिना विलम्ब किये पाण्डुका थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। नरगी नाले में नवजात बच्चे के शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैली गई जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है। पाण्डुका पुलिस मौके पर पहुंच कर विवेचना मे जुट गई है।

0Shares

You missed