रायपुर, 8 मई 2022

4 मई से सरगुजा संभाग से शुरु हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे के 5वें दिन सूरजपुर जिले में प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर गांव में लोगों के होठों पर तब मुस्कान आ गई जब 12वीं की छात्रा मुस्कान ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री को शुक्रिया कहा। मुस्कान जब 10वीं कक्षा की छात्रा थी तब कोरोना वायरस महामारी की वजह से उसके पिता का निधन हो गया था। कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार ने महतारी दुलार योजना के तहत उठाया था। महतारी दुलार योजना के तहत मुस्कान 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कर पाई। पढ़ाई का जिम्मा उठाने के लिए मुस्कान ने आज मुख्यमंत्री का आभार जताया। 

आम के पेड़ की छांव के नीचे मुख्यमंत्री जनचौपल लगाकर शासकीय योजनाओं की फीडबैक जनता से ले रहे हैं। इसी चौपाल में मुस्कान मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को स्कूली छात्र पिंकी राजवाड़े ने बताया कि वह कक्षा 12वीं की छात्रा है। सरस्वती साइकल योजना के माध्यम से शासन द्वारा सायकल मिलने से स्कूल आना जाना आसान हो गया है, यदि शासन से साइकल नहीं मिलती तो वह 11वीं, 12वीं की पढ़ाई नहीं कर पाती।

सेल्फ रेगुलेशन बॉडी और बिना स्वनियमन के संचालित हो रहे वेब पोर्टलों की खबर लेगा WJAI : आनंद कौशल

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की हर घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने दोनों बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य की मंगल कामना की।

0Shares
loading...

You missed