कुम्हारी,
छत्तीसगढ़ के अग्रणी फार्मेसी कॉलेज श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी की ओर से जारी फॉर्मेसी के रिजल्ट में एसआरआईपी के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है। कॉलेज का परीक्षा परीक्षा परिणाम 87.90 फीसदी रहा है।
एसआरआईपी के स्टूडेंट्स ने बी. फार्मा 8वें सेमेस्टर में 87.90 फीसदी अंक हासिल किये है। वहीं डी. फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी 87.90 फीसदी अंक हासिल किये हैं। डी. फार्मा सेकेंड ईयर के छात्रों का पास प्रतिशत 79.10 फीसदी रहा है। अपने परीक्षा परिणामों एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के चलते एसआरआईपी सफलता के नित नई ऊंचाईयां छू रहा है।
हर साल की तरह इस साल भी एसआरआईपी के छात्रों का उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम रहा है। कॉलेज में बी. फार्मा आठवें सेमेस्टर की छात्रा शिवांगी सिंह, डी. फार्मा. फर्स्ट ईयर की छात्रा दामिनी साहू एवं डी. फार्मा सेकेंड ईयर की छात्रा जागृति देवांगन ने कॉलेज में सबसे ज्यादा अंक लाकर टॉप किया है।
स्टूडेंट्स की इस सफलता पर एसआरआईपी की प्रिंसिपल डॉ. चंचलदीप कौर ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में दी जाने वाली क्वालिटी एजूकेशन और टीचर्स की प्रैक्टिकल एप्रोच का ही परिणाम है कि स्टूडेंट्स इतने अच्छे नंबरों से पास हुए हैँ। कॉलेज की इस सफलता पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन डॉ. जे.के. उपाध्याय ने कहा कि एसआरआई ग्रुप हमेशा से बच्चों को बेहतर और रोजगार परक शिक्षा देने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने टॉपर छात्रों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैँ।
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि स्टूडेंट्स का प्लेसमैंट कराने में भी अव्वल है। हर वर्ष यहां प्लेसमेंट कैंप आयोजित किये जाते हैं। जिनमें देश की जानी-मानी फार्मास्यूटिकल कंपनियां हिस्सा लेती हैँ। संस्था में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में चयनित हुए अनेक छात्र-छात्राएं अलग-अलग फार्मास्यूटिकल कंपनियों और कॉलेजों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कॉलेज में छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने के लिए फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री लैब, क्वालिटी एश्योरेंस लैब, फार्माकॉलोजी लैब, एनिमल हाउस, विशाल ई-लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, ई-क्लासरूम, डिजिटल सेमिनार आदि की सुविधाएं हैं। जिनका उपयोग करके स्टूडेंट्स बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हैँ।