नई दिल्ली, 13 जुलाई 2021

पिछले साल 30 जनवरी 2020 में चीन के वुहान से लौटी केरल की वह छात्रा जिसे भारत में सबसे पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, उसे फिर से कोरोना हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, उसका कोविड टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। उसका RT-PCR पॉजिटिव है, ऐंटीजेन निगेटिव है। डीएमओ डॉ केजे रीना ने न्‍यूज एजेंसी PTI को बताया कि फिलहाल युवती एसिम्‍प्‍टोमेटिक है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का उतार-चढ़ाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के नए मामलों में कमी आई है तो वहीं, मौतों की संख्या में अचानक बड़ा उछाल देखने को मिला है। 24 घंटे के दौरान कोरोना के 31,443 नए केस मिले हैं तो 2,024 लोगों की मौत हुई है। हालांकि माना जा रहा है कि कोरोना से होने वाली मौतों का यह आंकड़ा राज्यों से आने वाले बैकलॉग डेटा की वजह से बढ़ा है। इस बीच IMA ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार को चेताया है।

IMA ने कहा कि कि कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है, इसलिए राज्य सरकारों को निश्चिंत नहीं होना चाहिए और भीड़भाड़ को काबू करना चाहिए। इस बीच पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर नॉर्थ ईस्ट राज्यों के CMs के साथ एक समीक्षा बैठक की। पीएम मोदी ने कहा- ‘ये सही है कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है, लेकिन आज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशंस में, मार्केट्स में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना ठीक नहीं है।’ पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…

0Shares
loading...

You missed