रायपुर, 19 मार्च 2020

सावधान ! नोवेल कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। अब तक इस बीमारी से अछूते रहे छत्तीसगढ़ में भी कोविड-19 यानि नोवेल कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस रायपुर में सामने आया है। जहां लंदन से लौटी एक 24 वर्षीय युवती और उसके परिवार को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है।

24 वर्षीय  युवती और उसका परिवार 15 मार्च को लंदन से लौटे थे। युवती को सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे समस्या होने पर रायपुर एम्स में उसका सैंपल लिया गया था।  18 मार्च को युवती की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजीटिव आई है। जिसके बाद युवती और उसके परिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

इस लड़की की फैमिली, ने 4 दिन में 70 लोगों से संपर्क किया है, दो बैंकों में गये। गोलबाजार, पंडरी और बंजारी मार्केट में शॉपिंग की है। कुछ दिनों बाद ही परिवार के घर में कोई कार्यक्रम होने वाला था, जिसके लिए परिवार तैयारियों में लगा हुआ ।

नोवेल कोरोना वायरस का पहला केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। रायपुर कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम अब उन लोगों को खोज रही है जिनके संपर्क में ये युवती और उसका परिवार आया था। हालांकि अभी तक युवती के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सघन अभियान चलाकर उन लोगों की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।

रायपुर में कोरोना वायरस का पॉजीटिव केस आने से सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरु हो गई हैं। लेकिन वेब रिपोर्टर आपसे अपील करता है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने में प्रशासन की मदद करें। इसके लिए जरूरी है कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें। अपने हाथों को हर आधे-एक  घंटे के भीतर हैंडवॉश, साबुन अथवा हैंड सेनेटाइजर से साफ करते रहेँ। मुंह पर मास्क अथवा कपड़ा बांधें। खांसते, छींकते समय मुंह पर कपड़ा, रूमाल अवश्य रखें, अपने घर के बच्चे, बुजुर्गों की सेहत पर लगातार नजर बनाये रखेँ। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। हाथ मिलाने की बजाय दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते कहकर अभिवादन करें।

कुछ समय के लिए गैर जरूरी यात्राओं को टाल दें, ऑनलाइन शॉपिंग करना बंद कर दें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें, घर में रहें और सुरक्षित रहें। तबियत खराब होने पर सीधे डॉक्टर से मिले, झाड़-फूंक तंत्रमंत्र अथवा सोशल मीडिया में बताये जा रहे उपायों पर विश्वास न करें।

 

0Shares
loading...

You missed