नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अब जगदीप धनकड़ जल्द ही उप राष्ट्रपति भवन भी खाली करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वे किसी से मिल भी नहीं रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक जगदीप धनकड़ से मुलाकात करने के लिए कई विपक्षी दलों ने समय देने की अनुरोध की लेकिन उन्होंने किसी को समय नहीं दिया। बताया जा रहा है कि वे राष्ट्रपति से मुलाकात कर लौटते ही अपना पैकिंग करने लगे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही रात 9 बजे के आसपास उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचे और वहां से वापस लौटने के करीब आधा घंटा बाद सोशल मीडिया पर डाल कर जानकारी दी। कहा जा रहा है कि जगदीप धनकड़ उप राष्ट्रपति छोड़ने के बाद से ही अपना बंगला खाली करने की तैयारी में जुट गए हैं।
बता दें कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन की राज्यसभा की कार्यवाही संचालित की। इस दौरान उन्होंने बैठक भी की थी और अचानक रात 9 बजे अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को दे दी। इस्तीफा के अगले दिन राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।