रायपुर, 22 मई 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा बनाई गई कथित टूलकिट पर मचा सियासी घमासान अब इतिहास और भूगोल तक पहुंच गया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कुछ दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ दस्तावेज दिखाते हुए कहा था कि कांग्रेस एक टूलकिट बनाकर प्रधानमंत्री और देश की छवि को धूमिल करने की साजिश रच रही है। इसके जवाब में कांग्रेस नेताओं ने इसे भाजपा की फर्जी टूलकिट करार दिया। यहां तक कि छत्तीसगढ़ में संबित पात्रा और डॉ. रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करा दी गई। 

जनता का ध्यान भटकाने के लिए लाई गई टूलकिट

इसी टूलकिट पर चल रहे घमासान के बीच आज प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की ओऱ से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, पीसीसी उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, विकास तिवारी और अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। शैलेष नितिन त्रिवेदी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि जिस टूलकिट पर भाजपा बवाल मचाए हुए है वो असल में नरेन्द्र मोदी की सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए लाई गई टूलकिट है।

1947 से आज तक टूलकिट ही लाती रही है भाजपा

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का इतिहास ही असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर किसी और दिशा में मोड़ने का रहा है।  हर बार वह एक नया टूलकिट बनाकर अपनी मंशा को अंजाम देते रहे हैं। त्रिवेदी ने कहा कि 1947 में भारत के विभाजन से लेकर रथयात्रा और अन्ना हज़ारे के आंदोलन से लेकर पुलवामा और अब ‘टूलकिट’ तक सब इसका प्रमाण हैं।

 मोदी की विफलताओँ को ढांक रही है भाजपा

शैलेष त्रिवेदी ने कहा कि जिस समय पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विफलता पर चर्चा कर रहा है. कोरोना के संकट को जिस तरह से मोदी सरकार ने विकराल बना दिया है और जिस तरह से देश भर में लोग अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे हैं, उसने साबित कर दिया है कि देश को संभालना केंद्र की भाजपा सरकार के बूते का है नहीं. देश भर के श्मसान घाटों पर हज़ारों की संख्या में जल रही लाशें और गंगा के तट पर दफ़नाए गए शव बता रहे हैं कि देश भयानक क़िस्म की महामारी से जूझ रहा है और इस से न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की काबिलियत पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

यह संयोग नहीं है कि ठीक इसी समय  एक संदिग्ध ‘टूलकिट’ को प्रचारित करके इसका ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ने की कवायद शुरु हुई है. ट्विटर ने भी कह दिया है कि जो टूलकिट जेपी नड्डा, संबित पात्रा से लेकर डॉ रमन सिंह तक सबने ट्वीट किया है वह संदिग्ध है.

जेल भरो आंदोलन का नाटक

छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन का नाटक कर रहे हैं. जिससे कि जनता का ध्यान नरेंद्र मोदी की विफलता से भटकाया जा सके. जब भाजपा ने देख लिया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना पर तत्परता से काबू पा लिया है और यहां कोई समस्या नहीं है तो भाजपा नेताओं ने टूलकिट पर हंगामा करने का टूलकिट इस्तेमाल करने की योजना बनाई है.

इतिहास गवाह है 

1937 में सावरकर ने देश के विभाजन का टूलकिट बनाया
देश के विभाजन के टूल किट के बाद नेहरू गांधी को विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराने और बदनाम करने का टूलकिट आरएसएस ने बनाया

देश के सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण का टूल किट भाजपा ने रथ यात्राओं के द्वारा बनाया
400 से ज्यादा लोकसभा सीट जीत कर आए राजीव गांधी जी की छवि खराब करने के लिए भाजपा ने बोफोर्स का टूलकिट बनाया. अदालत का फैसला आ गया कि राजीव गांधी इस मामले में निर्दोष थे

गुजरात में गोधरा का टूलकिट बनाकर भाजपा और मोदी ने सांप्रदायिक आधार पर समाज को विभाजित किया

यूपीए सरकार जिसने खाद्य सुरक्षा कानून सूचना का अधिकार भू अधिग्रहण कानून जैसे क्रांतिकारी फैसले किए उसे बदनाम करने के लिए अन्ना हजारे का टूलकिट बनाया गया जिसमें अरविंद केजरीवाल किरण बेदी और बाबा रामदेव ने भूमिका निभाई
पिछले लोकसभा चुनाव से पहले जब नरेंद्र मोदी हारते हुए दिख रहे थे तो पुलवामा हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का टूलकिट सामने आया और देश की फिजा बदल दी गई.

आरएसएस और भाजपा के इस षडयंत्र को समझने की ज़रुरत है.

0Shares
loading...

You missed