बिहार 

बिहार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए हैं। आधी रात को अचनाक धरती के डोलने से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। रात में करीब 2.41 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी भूकंप के झटके महसूस हुए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई, और इसका केंद्र तिब्बत क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

आपको बता दें कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि बिहार सहित भारत के कई हिस्सों, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में ये झटके महसूस किए गए। भूकंप के समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे, लेकिन जैसे ही झटकों का एहसास हुआ, लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात ये रही कि फिलहाल किसी तरह के बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप का केंद्र तिब्बती क्षेत्र में जमीन के दस किमी अंदर था। लेकिन, इसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार तक महसूस किया गया है। भूकंप की वजह से लोगों काफी डर गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और अनुभव शेयर किए है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब भूकंप आया तो कैसा माहौल था। इनमें से कुछ लोगों ने हल्के झटके होने की बात कही तो कुछ लोगों को बहुत डरावना महसूस हुआ।

0Shares