रायपुर, 20 जुलाई 2021

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में टीके से 50 मवेशियों की मौत के मामले पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को घेरा है। धरमलाल कौशिक ने  कहा  आखिरकार ऐसे कौन से टीके मवेशियों को लगाए गए हैं, जिसकी वजह से 50 मवेशियों की मौत हो गई। इस पूरे मामले के लिए कौन जिम्मेदार है? और अब तक किस तरह की जांच की गई है।  धमरलाल कौशिक ने मवेशियों की मौत के कारणों को स्पष्ट किये जाने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रोका-छोका और गौठान के नाम पर पशुधन रक्षा के दिखावे का काम हो रहा है जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इस तरह से एक साथ कई मवेशियों की मौत से उनके मालिकों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने  कहा कि जो टीका मवेशियों को लगाया गया, उसके कारण लगातार क्षेत्र में मवेशियों की हालात 14 व 15 जुलाई को गंभीर होने लगी थी। तब पशुधन को बचाने के लिए कोई शिविर तत्काल क्यों नहीं लगाए गए।  उन्होंने टीके की प्रामाणिकता को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

इसकी जांच भी विशेषज्ञों द्वारा करावाई जानी चाहिए और पूरे घटना को लेकर जो दोषी है उन पर सख्त कार्यवाही की जाये इसके साथ ही मवेशियों के मालिकों को तत्काल मुआवजा दिया जाए, ताकि क्षतिपूर्ति के साथ आर्थिक मदद भी हो सके। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी प्रदेश में कई स्थानों पर मवेशियों की मौत के मामले लगातार ही बढ़ते जा रहे हैं और प्रदेश की सरकार केवल मात्र रोका-छेका, गोठान व गोबर खरीदी के नाम पर वाहवाही लूटने में लगी है। प्रदेश की सरकार को आत्ममुग्धता से बचने हुए जनहित के कार्य करने चाहिए जिससे जनता को सीधा लाभ मिल सके।

0Shares
loading...

You missed