जयपुर, 1 मार्च 2023
जाट महाकुंभ की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। विद्याधर नगर स्टेडियम में जाट महाकुंभ में आने वाले जाटों के पहुंचने के लिेए रूट प्रशासन ने तय कर दिये हैँ। पार्किंग, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दूसरे राज्यों से जाट महाकुंभ में शाामिल होने के लिए आने वाले जाटों को कोई परेशान न हो, इसके लिए नौजवान जाटोें की कई टोलियां बनाकर उऩ्हें वॉलंटियर के तौर पर तैनात किया गया है।
जाट महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हाल ही में राजाराम मील के नेतृत्व में जाटों के प्रतनिधिमंडल ने राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर में जाट छात्रों को बुलाकर एक सभा का आयोजन किया था, जिसमें जाट छात्रों को सभी जाट हॉस्टलों में रहने वाले जाट छात्रों को जाट महाकुंभ में शामिल होने और व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की गई थी। युवाओं में जाट महाकुंभ को लेकर काफी जोश देखा जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी 5 मार्च को जाट महाकुंभ में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचेंगे। यहां वे जाट समाज की बातों के साथ-साथ जाटों को खेती-किसानी में सरकार की गलत नीतियों की वजह से आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा करेंगे। जाट महाकुंभ के मंच से राकेश टिकैत 20 मार्च को दिल्ली में संसद भवन के बाहर होने वाली किसान महापंचायत में समाज के किसान भाईयों से शामिल होने की अपील करेंगे।
राजस्थान के जयपुर में 5 मार्च को आयोजित होने वाले जाट महाकुंभ में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जी शामिल होंगे और खेती,किसानी गरीब,गांव और समाज से जुड़ी सभी बातों पर इस कुंभ में विचार विमर्श होंगे।
@meelrajaram @ANI @PTI_News#जाट_महाकुंभ_5_मार्च_जयपुर pic.twitter.com/em6CAjXJBM— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) March 1, 2023
जाट महाकुंभ को इसी साल होने वाले विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जाटों के शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है। राजस्थान में जाट मुख्यमंत्री की मांग ज़ोर पकड़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक जाट समाज की आबादी लगभग 10 करोड़ के आस-पास है। जाट समाज जातिगत जनगणना की भी मांग जाट महाकुंभ के मंच से कर सकता है।जाट समाज का कहना है कि ओबीसी आरक्षण के साथ की जा रही छेड़छाड़ को समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।
जाट समाज इस महाकुंभ के जरिये अपनी राजनीतिक और सामाजिक ताकत को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने की कोशिश करने में जुटा है। जाट महाकुंभ मेैं शामिल होने के लिेए विदेशों में बसे जाट भी जयपुर पहुंच रहे हैँ। जाट महाकुंभ के आयोजन की मुख्य जिम्मेदारी जाट नेता राजाराम मील ने संभाल रखी है।