राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से 12 बोर की बंदूक के 19 जिंदा कारतूस और धारदार हथियार भी बरामद किया है। मामले को लेकर चित्तौड़गढ़ के ऐसी सुधीर जोशी ने बताया कि बीते 7 जुलाई को डूंगला के भानखेड़ी मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन रामेश्वरम महादेव मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया था।

मामले में मंदिर के पुजारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी। मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल था। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दे कर शांत कराया था और अब मंदिर में तोड़फोड़ के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी डूंगला का रहने वाला सलमान खान मेवाती है। पुलिस ने उसके पास से 12 बोर की बंदूक के 19 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उम्मीद है पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारी सामने आ सकती है।

0Shares