रायपुर 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे ने सड़क पर केक काटकर और आतिशबाजी के साथ अपना जन्मदिन मनाया। यह घटना 28 फरवरी की रात चंगोरा भाटा इलाके में हुई, जहां मेहुल अपने दोस्तों के साथ सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इसके पहले इसी तरह सड़क पर जन्मदिन मनाने पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के आला अधिकारी से जवाब तलब किया था। हाई कोर्ट की फटकार के बाद एक दिन पहले ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसका अब असर देखने को मिल रहा है।

दरअसल, महापौर मीनल चौबे के बेटे मृणक चौबे का अपने दोस्तों के साथ सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए केक काटते और आतिशबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. मामले में अब ऑटो चालक रवि ध्रुव पिता दशरथ ध्रुव की शिकायत पर मृणक चौबे, पिंटू चंदेल, मनोज गौतम सहित 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 126 (2), 3 (5) BNS के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

थाना डी डी नगर, चँगोरा भाँठा, रोड में बर्थडे मनाने वाले प्रकरण में
अपराध क्रमांक 92/25
धारा 126 (2), 3 (5) BNS के तहत अपराध क़ायम कर विवेचना में लिया गया
प्रार्थी – रवि ध्रुव पिता दशरथ ध्रुव
उम्र 26yr कचना सद्दू
आरोपी – मृणक चौबे
पिंटू चंदेल
मनोज गौतम
व अन्य 10-15

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor