रायपुर, 18 जुलाई 2020
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने खुद को क्वारेंटीन कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला मंत्री बिलासपुर में एक कोरोना पॉजीटिव अफसर के संपर्क में आई थी। अफसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद मंत्री ने खुद को घर में क्वारेंटीन कर लिया है। आज मुख्यमंत्री की बुलाई महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में भी वो शामिल नहीं हो रही हैँ।
बताया गया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री बिलासपुर और मरवाही के दौरे पर गईं थीं और वहीं एक पुलिस अफसर के संपर्क में आईं थी। इस पुलिस अफसर की रिपोर्ट बाद में पॉजीटिव पाई गई है। एक दो दिन में मंत्री का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
loading...