बैकुन्ठपुर। बारिश के साथ आई तेज हवा ने धान की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। बैकुन्ठपुर और पटना में कई किसानो के खेतों में लगभग तैयार खड़ी धान की फसल हवा के तेज झोंकों से जमीन पर बिछ गई। फसल के जमीन पर गिरने से धान की पैदावार में भारी गिरावट आने की बात कही जा रही है। कुछ किसानों का 50 से 60 फीसदी तक नुकसान होने की बता भी बता रहे है। फसल के नुकसान पर किसान अपनी बरबाद हुई फसल को देखकर मायूस है उसके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं।
मानसून देश भर से विदा हो गया माना जा रहा है। लेकिन जाते-जाते भी अभी आंधी और बारिश का क्रम देखा जा सकता है। पूरे क्षेत्र में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। उमस के कारण भी लोग बेहाल हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए कहा है कि कुछ राज्यों में अभी मूसलाधार बारिश के आसार हैं। कई राज्य ऐसे हैं जहां हल्की बारिश का दौर देखने को मिलेगा। 5 अक्टूबर के दौरान क्षेत्र में कही कही भारी वर्षा के साथ काफी व्यापक वर्षा की संभावना है। जबकि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ मध्यम गरज के साथ छीेंटे पड़ सकते हैं।