मुंबई, 22 अगस्त 2020

विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. सलमान खान के इस सीजन के लिए कई कंटेस्‍टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब शो के लिए दो एक्‍ट्रेसेस के नाम कंफर्म हो गए हैं. टीवी एक्‍ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को नाम इस सीजन के लिए फाइनल हो गया है. बिग बॉस 14 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. शो का प्रोमो भी सामने आ गया है.

सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्टी जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस 13 में अपने BFF का समर्थन करने के लिए इंट्री की थी. भसीन ने दिल जीत लिया जब उन्होंने शो में सिद्धार्थ को सपोर्ट किया और दर्शकों ने उनके दोस्ती को पसंद किया गया था. इसके अलावा शो में ‘बालवीर’ एक्‍ट्रेस पवित्रा पुनिया भी एंट्री करेंगी. वह इस शो में तिगमासा का किरदार निभा रही हैं. बता दें कि वह पारस छाबड़ा को डेट कर चुकी हैं. पारस पिछले सीजन के एक चर्चित कंटेंस्‍टेट में से एक थे.एक सूत्र के हवाले से वेबसाइट ने लिखा,’ पवित्रा पुनिया ने अनिश्चित काल के लिए छुट्टी का आवेदन दिया है. वह 31 अगस्त को अपना आखिरी एपिसोड शूट करनेवाली हैं. हम मान रहे हैं कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ के लिए इस शो से समय निकाला है.’

खबरें हैं कि जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) और शिविन नारंग (Shivin Narang) शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. दोनों टीवी स्टार्स को रियलिटी शो बिग बॉस 2020 का ऑफर मिला है. ऐसा सुनने में आ रहा है कि जेनिफर विंगेट को शो के लिए प्रति सप्ताह तीन करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया है. हालांकि वह इस शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं इसे लेकर उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

गौरतलब है कि, बिग बॉस 14 का सेट मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियो में सेट बनाए जाने की बात हो रही हैं. खबरें हैं कि सलमान खान का वीकेंड का वॉर वाले एपिसोड अलग से सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर शूट किया जाएगा. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया था. अब सलमान की एक तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि यह तसवीर बिग बॉस के घर की मानी जा रही हैं, जहां सलमान खान फर्श साफ करते नजर आये थे.

0Shares