जयपुर
शिक्षा (विद्यालय/संस्कृत) एवं पंचायती राज मंत्री, मदन दिलावर शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। दिलावर ने रायपुर तहसील के ग्राम नाथडियास में आयोजित देवनारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया।
दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार अधिकाधिक जनकल्याण के लिए पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों के जीवन स्तर में वृद्धि कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को कल्याणकारी योजनाओं के साथ उन्हें सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।