रायपुर, 25 अगस्त 2020

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया की पहल पर आरंग विकासखण्ड के 11 गांवों के शासकीय भवनों तक पक्का पहुंच मार्ग बनाने के लिए एक करोड़ 84 लाख 49 हजार रूपए की मंजूरी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत विभिन्न शासकीय भवनों तक पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। योजना के तहत 13 विभिन्न शासकीय भवनों तक 2 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़क के लिए एक करोड़ 84 लाख 49 हजार रूपए मंजूर किये गये हैं।

मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। शासकीय भवनों तक पक्की सड़क के लिए राशि मंजूर होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। उन्होंने मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है। इन मार्गों के निर्माण से स्कूल और अस्पताल आने-जाने में विद्यार्थियों, पालकों और ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

0Shares
loading...

You missed