रायपुर, 19 जुलाई 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और इलाज को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों पर उठाये गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के आरोपों का कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने देश की अन्य राज्य सरकारों की तुलना में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में काफी सफलता पाई है। धनंजय ठाकुर ने कहा कि विष्णुदेव साय को ये नहीं भूलना चाहिये कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब फरवरी महीने में ही कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से सतर्क रहने और जरूरी उपाय करने की अपील की थी। अगर तब मोदी और उनकी सरकार अगर नींद से जाग जाती तो देश में कोरोना वायरस का प्रसार शायद हो ही नहीं पाता। धनंजय ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह ने राजधानी में अस्पताल तो बना दिया लेकिन चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ की भर्ती नहीं की और न ही मेडिकल संसाधनों की पूर्ति की। धनंजय ठाकुर ने कहा कि भूपेश सरकार भाजपा सरकार के 15 सालों में खोदे गए गड्ढ़ों को भरने का काम कर रही है।

धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का बयान दर्शाता है कि कोरोना संकटकाल में भी भाजपा नेताओं को सिर्फ राजनीति करने की सूझ रही है। जबकि कोरोना नियंत्रण को लेकर भाजपा के मौजूदा 9 सांसदों और 14 विधायकों ने कुछ भी नहीं किया है। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय राज्य सरकार पर आरोप लगाने के पहले कोरोना नियंत्रित करने में असफल भाजपाशासित राज्यों का अवलोकन कर लें। जहां कोरोना महामारी नियंत्रित करने के उपायों की कमी है । बदतर हालात पर क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं प्रवासी मजदूरों के रहने खाने रोजगार की व्यवस्था नहीं है। कोविड-19 अस्पतालों की कमी है।प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात की हालत सबसे ज्यादा खराब है।

छत्तीसगढ़ में पांच लाख से अधिक प्रवासी मजदूर वापस आए हैं जो 20,000 से अधिक क्वॉरेंटामौ हैं जिसमें 3512 संक्रमण मुक्त हो गए हैं।छत्तीसगढ़ में 141 कोविड- केयर सेंटर में 21500 से अधिक बेड की व्यवस्था है जिसमें आईसीयू बेड भी शामिल है।पर्याय मात्रा में पीपीई किट,कोरोना टेस्टिंग की जा रही है।कोरोना से बचने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने मास्क लगाने एवं हाथों को धोने जैसे जागरूकता अभियान चलाने में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है।

0Shares
loading...

You missed