रायपुर, 29 अप्रैल 2021
औद्योगिक इकाइयों तथा खदान संयंत्र के आसपास चलाएं जनजागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री बघेल ने उद्योगपतियों से अपील की है कि वो अपने औद्योगिक इकाइयों के आसपास और खदान संयंत्रों के आस-पास मौजूद गांवोें में जनजागरूकता अभियान चलाएं। इसके लिए राज्य शासन के अधिकारी हर संभव मदद करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक संगठनों में कार्यरत कर्मचारियों तथा श्रमिकों को कोरोना की दवाइयों की किट का वितरण किया जाए। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर दवाई रहने पर व्यक्ति फौरन दवा का सेवन शुरु कर सकता है। इससे गंभीर स्थिति में जाने से बचा जा सकता है।
कोविड गाइड लाइन का पालन कराएं
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक संगठनों के प्रमुखों से कहा कि वे अपने-अपने संस्थानों में कोविड-19 की गाईड लाईन का कड़ाई से सौ फीसदी पालन कराएं। संस्थान के सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगे। इसकी प्रक्रिया शुरु करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये रहे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में औद्योगिक संगठनों की ओर से के.के. झा, रामभगत अग्रवाल, नरेन्द्र गोयल, कमल सारडा, अतुल साहू, बी.एल.अग्रवाल, हरीश केडिया, अश्विन गर्ग, संजय अग्रवाल, अशोक सुराना, प्रदीप टंडन तथा मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।