कैसे बंद हुआ बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1265.66 अंक यानी 4.23 फीसदी की तेजी के साथ 31,159.62 पर जाकर बंद हुआ. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.15 फीसदी या 363.15 अंकों की उछाल के साथ 9,111.90 पर जाकर बंद हुआ है.बाजार की तेजी में निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और सिर्फ 7 शेयरों में ही गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम 17.49 फीसदी, मारुति 13.88 फीसदी और सिप्ला में 13.12 फीसदी की तेजी रही.
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी में एचयूएल 3.34 फीसदी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.16 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा इंडसइंड बैंक 1.16 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ और नेस्ले 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ.
बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला
आज बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था और निफ्टी ने शुरुआत में 9000 का स्तर पार कर लिया था वहीं सेंसेक्स ने 30,000 के ऊपर ही ओपनिंग दिखाई थी.
निफ्टी के सभी इंडेक्स चढ़े
निफ्टी के सभी इंडेक्स चाहे वो बैंक निफ्टी हो, आईटी इंडेक्स हो और निफ्टी मिडकैप 50 हो, सभी में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी शानदार उछाल के साथ बंद हुए हैं.
बाजार के ट्रेडिंग सेशन की खास बातें
आज की तेजी की बदौलत बाजार तीन हफ्ते के क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ है.
मिडकैप इंडेक्स भी 410 अंकों की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी में 4-4 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार बंद हुए हैं.
बैंक निफ्टी में शानदार उछाल रहा और ये 935.05 अंक या 4.84 फीसदी की बढ़त के साथ 19,881.50 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा है.
साप्ताहिक कारोबार की बड़ी बातें
बाजार 11 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी में इस हफ्ते 13-13 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है.
लगातार 7 हफ्ते गिरने के बाद इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं.