रामपुर, 18 दिसंबर 2020
उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर को उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र से प्रेम हो गया। प्रेम ऐसा कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और शादी के सपने भी बुनने लगे। इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन स्टूडेंट ने जैसे ही विदेश जाने की कोशिश की, टीचर ने स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज करा दिया, जिसके बाद उसे जेल हो गई।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। उसने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता रामपुर के एक स्कूल में टीचर थी, जहां वह छोटे बच्चों को पढ़ाती थी। उसी स्कूल में इंटर का एक छात्र भी पढ़ता था, जिसके साथ टीचर के प्रेम संबंध बने। दोनों के बीच रिश्ता ऐसा जुड़ा कि छात्र ने टीचर के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। टीचर भी स्टूडेंट से शादी के लिए तैयार हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम और परवान चढ़ा।
टीचर ने दर्ज कराई शिकायत
इस दौरान टीचर और स्टूडेंट के बीच शारीरिक संबंध भी बने। सब ठीक ही चल रहा था कि अचानक छात्र ने विदेश जाने की तैयारी शुरू कर दी। स्टूडेंट की ये कोशिशें टीचर को नागवार गुजरी। उसने स्टूडेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। टीचर ने अपनी शिकायत में कहा कि छात्र ने उसे शादी का झांसा दिया, जिस पर उसने भरोसा कर लिया। लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया। टीचर ने छात्र पर शादी के बहाने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया और आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छात्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।