मुंबई, 13 अगस्त 2020
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनकी गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती चर्चा में हैं। सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने एक्ट्रेस समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और उनपर आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिया का पुराना वीडियो वायरल
अब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो उन चीजों की लिस्ट बता रही हैं जो वो खरीदना चाहती हैं। इस वीडियो में रिया कहती हैं, ‘मैं आईलैंड खरीदना चाहती हूं, प्राइवेट जेट और होटल खरीदना चाहती हूं। मुझे होटल पसंद हैं।’ अपनी इच्छा बताकर रिया हंसने लगती हैं। उनका ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हुआ है।
रिया से चल रही पूछताछ
मालूम हो कि सुशांत के सुसाइड करने के एक महीने बाद उनके पिता केके सिंह ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जिसमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी का नाम शामिल है। सुशांत के पिता ने आरोप लगाया कि रिया ने उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा कि कि सोची समझी साजिश के तहत रिया ने उनके बेटे से जान पहचान बढ़ाई ताकि वो उनके कॉन्टैक्ट्स का इस्तेमाल कर बॉलीवुड में अपनी जगह बना सकें।
श्रुति मोदी ने किया था ये खुलासा
पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी से पूछताछ में बताया था कि सुशांत की जिंदगी से जुड़े सभी फैसले रिया चक्रवर्ती लेती थीं। उन्होंने बताया कि सुशांत की लाइफ के पर्सनल, प्रोफेशनल और आर्थिक (फाइनेंस) से जुड़े सभी फैसले रिया लेती थीं। श्रुति ने सुशांत के साथ उस समय काम करना शुरू किया था जब दिवंगत एक्टर रिया से मिले थे और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। श्रुति ने बताया कि फरवरी, 2020 के बाद से वो सुशांत के सपंर्क में नहीं थीं। हालांकि श्रुति ने यह भी कहा था कि सुशांत के खाते से जुड़े किसी अवैध (illegal) ट्रांजेक्शन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। हालांकि यह अब तक नहीं पता चल सका है कि वो किस वजह से डिप्रेशन में थे। रिया चक्रवर्ती लंबे समय तक सुशांत सिंह के साथ रहीं लेकिन 8 जून को अचानक से सुशांत का घर छोड़कर अपने घर चली गई थीं।