रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ओएसडी के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी ने सीएम के OSD रवि मिश्रा के सूने घर का ताला तोड़ कर नकदी और चांदी के सामानों की चोरी कर ली। घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2A कॉलोनी की है जहां चोरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ओएसडी रवि मिश्रा के सूने घर का ताला तोड़ कर 40 हजार रुपए नकद, चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, चांदी के 11 सिक्को की चोरी कर ली।
चोरी की घटना सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारे में भी सियासत तेज हो गई है। विपक्ष ने ओएसडी के घर में चोरी के मामला को हथियार बनाते हुए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। विपक्ष ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के खास अधिकारी का घर सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता का क्या हालत होगा। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और पुलिस के साथ ही फोरेंसिक की टीम घटना की छानबीन में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।