वैसे तो पुलिस चोरों को पकड़ती है और चोरी की घटनाओं का छानबीन करती है लेकिन छत्तीसगढ़ में पुलिस के थाना में ही चोरी हो गई। चोरी का मामला सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। घटना कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर थाना की है जहां एक हेड कांस्टेबल का लैपटॉप चोरी हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेड कांस्टेबल ने शाम में अपना लैपटॉप दराज में रख दिया था और घर चला गया।
अगले दिन जब वह वापस आ कर दराज खोला तो उसमें से लैपटॉप गायब था। बताया जा रहा है कि लैपटॉप में कई अहम डेटा और रिकॉर्ड्स सेव थे। लैपटॉप चोरी होने के बाद पूरा पुलिस महकमा लैपटॉप खोजने में जुट गई। चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि लैपटॉप कोई स्टाफ कहीं रख कर भूल गया होगा जो बाद में मिल जाएगा।