नई दिल्ली, 18 अगस्त 2021

पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.5 रुपये हो गया है. बता दें कि एलपीजी की नई कीमत सोमवार की रात से ही लागू हो गई है

बढ़ी हुई कीमत के बाद कोलकाता में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब 886 रुपये में, मुंबई में 859.5 रुपये में और लखनऊ में  897.5 रुपये का हो गया है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की ही तरह 19 किलो के कॉमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम मे भी 68 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब कॉमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम बढ़कर 1618 रुपये हो गया है.

सोमवार की रात अचानक बढ़ गई रसोई गैस की कीमत

गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. बता दें कि इसके पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. उसके बाद सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना दी गई और रात से ही नई दरें प्रभावी भी हो गई हैं. इस तरह से अचानक पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की है.

केंद्र सरकार ने ये कहकर झाड़ा पल्ला

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों पर सरकार का कहना है क‍ि यह सब अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर है और उसके हाथ में ज्यादा कुछ नहीं है. सरकार ने लगातार गैस की कीमतों में सब्सिडी खत्म करते जाने की कोश‍िश की है.

पांच महीने में 80 रुपये बढ़ी है गैस सिलेंडर की कीमत

इस साल फरवरी से अब तक रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 80.50 रुपये का इजाफा हो चुका है. फरवरी में रसोई गैस की कीमतों में दो बार बढ़ोत्तरी हुई थी.पहले कीमत 831.50 रुपये हुई, फिर 15 फरवरी को नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 831.50 रुपये थी. 25 फरवरी को सिलेंडर की कीमतों में फिर इजाफा हुआ. तब कीमत 856.50 रुपये हो गई. व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में पांच महीने में 115 रुपये का इजाफा हो चुका है.

0Shares
loading...

You missed