जयपुर

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटा राम देवासी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अन्तर्गत वरीयता सूची में 4 हजार 985 पात्र परिवार शामिल हैं। केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त आवंटित लक्ष्य 2 हजार 520 में से 2 हजार 484 पात्र परिवारों को आवास स्वीकृतियां जारी की गई हैं। उन्होंने कहा कि शेष 36 परिवारों को भी इसी वर्ष प्राथमिकता से आवास की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

देवासी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ में वरीयता सूची में शेष रहे 2 हजार 465 पात्र परिवारों को केन्द्र सरकार द्वारा लक्ष्य आवंटन उपरान्त लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्त‍र्गत 175 परिवारों को आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कोई भी आवेदन लम्बित नहीं है।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वर्तमान में श्रीगंगानगर में वरीयता सूची अनुसार कुल 4 हजार 402 परिवार, आवास स्वीकृति से वंचित हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पात्र लाभार्थियों द्वारा आवेदन करने पर आवास स्वीकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत वर्तमान में श्रीगंगानगर में कोई आवेदन लम्बित नहीं है।

इससे पहले विधायक डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अन्तर्गत सूरतगढ़ तहसील में जनवरी, 2024 से दिसंबर, 2024 तक 905 पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें से 216 परिवार, जिनके द्वारा आवास पूर्ण करवा लिये गये हैं, उनको समस्त किश्तों का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत जनवरी,2024 से दिसम्बर,2024 तक नगर पालिका, सूरतगढ़ द्वारा 61 लाभार्थियों का आवास निर्माण पूर्ण होने पर सभी 61 लाभार्थियों को चतुर्थ एवं अन्तिम किश्त का भुगतान किया गया है।

0Shares
editor@webreporter.co.in'

By Editor