रायपुर, 25 अगस्त 2020

प्रदेश में यूरिया और खाद की कमी को लेकर विपक्ष के चौतरफा हमलों से घिरी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने यूरिया की कमी होने की बातों का खंडन किया है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यूरिया की कमी की बातें एक भी किसान संगठन या किसान संघों की ओर से नहीं कही गई हैं। बल्कि इसे लेकर सिर्फ भाजपा नेता ही बयानबाजी कर रहे हैं।

सुशील आनंद ने कहा कि भाजपाई राज में सालों तक जमे फर्टिलाइजर माफिया से जुड़े लोग ही प्रदेश में यूरिया की कमी होनी की अफवाह फैला रहे हैं। ऐसा करके विपक्षी नेताओं के इशारे पर झूठ का वातावरण तैयार किया जा रहा है। सुशील ने कहा कि भाजपा के पन्द्रह साल के राज में छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं का एक बड़ा वर्ग खाद बीज उर्वरकों की हेरा-फेरी में लगा रहता था। लेकिन राज्फय में सरकार बदलने के बाद इन सब की दुकानदारी बंद हो गई है।  इसीलिए भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता यूरिया की कमी की झूठी बातें फैलाकर बनावटी संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार किसानों की हितैषी है। इसलिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समय रहते प्रदेश की सभी जिलों की सोसायटियों में मांग के अनुरूप यूरिया और खाद की उपलब्धता करवा दी है। देश के अनेक राज्यों में किसान यूरिया की कमी से जूझ रहे मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, हरियाणा में यूरिया की कमी को ले कर रोज बवाल हो रहा है। सुशील ने कहा कि सोसायटियो में मांग के अनुरूप 18,825 एमटी यूरिया और 18,204 एमटी खाद का स्टॉक एक महीने पहले ही पहुंच गया है।

 

0Shares
loading...

You missed