रायपुर, 3 फरवरी 2022

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से कहा कि “देश में मंदी जरुर रही पर छत्तीसगढ़ में नहीं, पिछले तीन वर्षों में 91 हजार करोड़ रु आम जन की जेब में पहुंचा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 9 हजार रुपये प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी दे रहे है।

लोकसभा सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की बीते तीन वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र किया। भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने बीते तीन वर्षों में  राज्य के 2 लाख पशुपालकों से 61 लाख टन गोबर की खरीदी की है।  गोबर विक्रेताओं को 122 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान हुआ है। गोधन न्याय योजना से छत्तीसगढ़ जैविक खेती की ओर भी बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वनवासी भाई बहन वनोपज का संग्रहण कर रहे और उसका वैल्यू एडिशन भी कर रहे हैं। बस्तर अब नक्सलगढ़ नहीं, डेनेक्स ब्रांड के लिए जाना जाता है”। स्व सहायता समूह के माध्यम से लगातार रोजगार दिया जा रहा है। छग के उत्पाद देश के कोने कोने में पहुंच रहे हैं। दंतेवाड़ा का डेनेक्स ब्रांड देश विदेश में पसंद किया जा रहा। 13 हजार से अधिक राजीव युवा मितान क्लब,  हर क्लब को प्रति वर्ष 1 लाख रूपए मिलेंगे।

भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि – पिछले तीन वर्षों में 91 हजार करोड़ रुपया आम जन की जेब में पहुंचा है ।

“देश में मंदी जरुर रही है, पर छत्तीसगढ़ में नहीं”। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 9 हजार रुपये प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी दे रहे है। राहुल गांधी जी के निर्देश पर प्रदेश में लगातार लोगों की जेब में पैसे पहुंचाएं गए हैं।” अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से लगातार लोगों तक राशि पहुंचाई गई है।”

रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउंड पर जिस वक्त सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना भाषण दे रहे थे, तब मंच के सामने पूरा ग्राउंड लोगों से खचाखच भरा हुआ था। राहुल गांधी को देखने, सुनने को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि मैदान में जगह कम पड़ने लगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाषण के बीच-बीच में जनता की ओर से आवाज भी बुलंद होती रही। जिसमें सुनाई दिया  ‘बात है अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ । इस नारे से पूरा पांडाल गूंज उठा। मंच पर मौजूद लोक कलाकारों ने ने गीत संगीत से लोगों में उत्साह भर दिया। 
0Shares
loading...

You missed