अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा – इस जोड़ी को लेकर काफी चर्चे अभी से होने लगे हैं. लॉकडाउन से पहले दोनों के साथ में आने वाले प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी. विजय देवरकोंडा(vijay devarakonda) इससे पहले अर्जुन रेड्डी(Arjun reddy) को लेकर सुर्खियां बंटोर चुके हैं जिसका हिंदी रीमेक कबीर सिंह(Kabir Singh) है. हालांकि विजय और अनन्या पांडे(Ananya Pandey) की अपकमिंग मूवी का टाइटल अभी सामने नहीं आया है.
पूजा हेगड़े और रणवीर सिंह – रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी रिलीज़ होनी बाकी है तो इसके अलावा वो सर्कस फिल्म के निर्माण मे भी जुटे हुए हैं. इसमें उन्होंने रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और पूजा हेगड़े(Pooja Hegde) को साइन किया है. ये जोड़ी इससे पहले साथ में कभी नज़र नहीं आई है. पूजा के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज़ भी होंगी.
प्रभास और दीपिका पादुकोण – दोनों निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. इससे पहले ये जोड़ी पर्दे पर कभी भी साथ नहीं देखी गई है. ये एक बिग बजट फिल्म होगी. जिसमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और साउथ के सुपरस्टार प्रभास(Prabhas) साथ होंगे.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर – हालांकि दोनों के साथ में आने की कोई अधिकारिक घोषणा तो नही हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर(Shraddha Kapoor) और श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) लव रंजन की अगली फिल्म मे साथ होंगे.
दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी – दोनों ही स्टार एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं और दोस्त भी हैं लेकिन कभी भी पर्दे पर ये जोड़ी साथ में नज़र नहीं आई है. लेकिन इस साल दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी शकुन बत्रा की मूवी में साथ होंगे
कैटरीना और सिद्धांत चतुर्वेदी – ये जोड़ी फोन बूथ नाम की फिल्म में नज़र आने वाली है जिसका पहला पोस्टर काफी समय पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है. सिद्धांत चतुर्वेदी(Siddhant Chaturvedi) और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) के साथ साथ इसमें ईशान खट्टर भी अहम रोल में होंगे.