गरियाबंद: गरियाबंद के उमेश राजपूत हत्या मामले में CBI अधिकारी DSP NP मिश्रा की पूछताछ के बाद उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने महानिदेशक छत्तीसगढ़ को एक पत्र लिखा है। जिसमे पत्र लिखने वाले पुलिस अधिकारी ने CBI अधिकारी द्वारा पूछताछ के दौरान उनके और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ किये जाने वाले दुर्व्यवहार और अपमान का जिक्र किया है।

पुलिस अधिकारी ने CBI अधिकारी के ऊपर पूछताछ के दौरान अपमानजनक भाषा का उपयोग करने और जांच से अपना नाम हटवाने के लिए रिष्वत की मांग करने का भी आरोप लगाया है।

 

पुलिस अधीकरी ने पत्र में लिखा है कि जांच के दौरान CBI DSP NP मिश्रा पूछताछ करते हुए यह स्वीकार करने के लिए दबाव बनाते रहे कि पुलिस अधिकारी अपराधी को बचा रहे हैं। लेकिन जब इस करने से हमने मना किया तो जातिगत गंदी गालियां देते हुए अपमानित करता था। इसके साथ ही जांच से अपना नाम हटाने के लिए रिष्वत देने के लिए भी कहा।

 

CBI अधिकारी हमारे IPS अधिकारियों को भी गाली देता है। वो कहता है कि यहाँ के IPS अपने आप को क्या समझते हैं। मैं IEO हूं जिसको चाहूं चार्जशीट कर दूं।

CBI DSP मिश्रा द्वारा पूछताछ के दौरान लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया गया है। इसकी रपट भी गरियाबंद कोतवाली के रोजनामचा में दर्ज है। पुलिस विभाग द्वारा CBI अधिकारी मिश्रा के ऊपर CBI जैसे संगठन के कद का सम्मान करते हुए अभी तक किसी भी तरह का कोई कदम नही उठाया गया है। DGP को पत्र लिखते हुए पुलिस अधिकारी ने CBI DSP NP मिश्रा की गिरफ़्तारी की मांग की है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed