20 जुलाई 2020
वाहनों के इंश्योरेंस रिन्यूअल पर हर साल 20 फीसदी तक बढ़ने वाला थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस अगले कुछ महीनों तक महंगा नहींं होगा। लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों और ऑटोमोबाइल कंपनियों को इससे बड़ी राहत मिली है। जानकारी मिली है कि इस बार थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में इजाफा नहीं होगा। जबकि पहले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम की दरों में 10 से 20 फीसदी तक का इजाफा प्रस्तावित था। जानकारी मिली है कि प्रीमियम में बढ़ोतरी होल्ड करने के बाद पहली छमाही में प्रीमियम नहीं बढ़ेगा।
आमतौर पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में हर साल करीब 10 से 30 फीसदी का बदलाव होता है। सरकार के इस फैसले से आम आदमी के साथ-साथ ऑटो कंपनियों को भी बड़ी राहत मिलेगी. नई गाड़ियों के लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस में राहत मिलेगी। नई गाड़ी खरीदने वालों को इंश्योरेंस के बड़े हिस्से में राहत मिलेगी। नई गाड़ी में 3 साल के लिए 4 व्हीलर, 5 साल के लिए 2 व्हीलर में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जरूरी होता है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नई गाड़ियों के लिए लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जरूरी हो गया था।
क्यों नहीं बढ़ेगा प्रीमियम
– लॉकडाउन के चलते अप्रैल-मई में 50 फीसदी गाड़ियों ने इंश्योरेंस रिन्यू नहीं करवाया.
– प्रीमियम बढ़ने से इंश्योरेंस रिन्यूअल में कमी आ सकती है.
– लॉकडाउन की वजह से कंपनियों के एक्सिडेंटल क्लेम काफी कम हुए.
– थर्ड पार्टी दरों में बढ़ोतरी की पक्षकार कंपनियां भी राहत के लिए तैयार.
– लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर की वजह से बढ़ोतरी जायाज नहीं.
– मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक हर गाड़ी के लिए कानूनन थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जरूरी.
बता दें कि इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने एक अप्रैल, 2020 से कार और टू-व्हीलर वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा था। इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के प्रस्ताव के मुताबिक 1,000 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम 2,182 रुपये तया किया था. इस समय यह प्रीमियम 2,072 रुपए है। 1,000 से 1,500 सीसी के इंजन वाले व्हीकल्स के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ाकर 3,383 रुपए करने का प्रस्ताव था.