रायपुर, 13 जनवरी 2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की थर्ड वेब बेकाबू होती नजर आ रही है। रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। आज प्रदेश में 63 हजार 221 सैंपलों की जांच हुई जिनमें से 6015 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

रायपुर जिले में आज 2020 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। प्रदेश में वायरस की पॉजिटिविटी दर 9.51 प्रतिशत पहुंच चुकी है। जो कि खतरनाक की श्रेणी में आती है। 4 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी दर वाले जिलों में पाबंदियां कड़ी की जा रही हैं। प्रदेश के 11 जिलों में पॉजिटिविटी दर 4 प्रतिशत से कम रही है। जिनमें बीजापुर, मुंगेली, गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर, बलरामपुर, महासमुंद, बस्तर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, कबीरधाम शामिल हैं।

0Shares