यह बजट सिर्फ लोक लुभावन और कागजों की शोभा बढ़ाने वाली बजट है – वंदना राजपूत। महिला सुरक्षा पर बजट में कुछ नहीं।
रायपुर
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार का दूसरा बजट आम जनता के अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत घोर निराशाजनक है। जो सिर्फ कागजों का ही शोभा बढ़ाता है धरातल पर बिल्कुल शून्य है। प्रदेश की महिलाओं को इस बजट से यह विश्वास था कि महिला सुरक्षा और महिलाओं के रोजगार पर कुछ विशेष पैकेज रहेगा लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं रहा ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने पूछा कि पिछले बजट में 6 महिला पुलिस थाना खोलने की बात कही गई थी और यह सिर्फ बजट में था धरातल पर कुछ नहीं। पिछले बजट में भी बहुत सारे जनहित के लिए घोषणाएं किए गए थे उस बजट का जिसमें से 70 प्रतिशत तक की राशि भी खर्च नहीं कर पाए। जिसके कारण आज प्रदेश के जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। इसमें ना युवाओं के रोजगार के संदर्भ में कोई रोडमैप है और ना ही महंगाई से निपटने कोई ठोस रणनीति। कॉलेज जाने वाले छात्रों से यात्रा भत्ता देने का वादा किया था पर इसके लिए कोई बजट का प्रावधान नहीं है। आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सफल संचालन के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹ 500 में एलपीजी गैस देने का आश्वासन दिया था। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाले भाजपाई गैस सब्सिडी के लिए एक रुपए का भी बजट प्रावधान नहीं कर पाए हैं। यह बजट सिर्फ लोक लुभावन और कागजों की शोभा बढ़ाने वाली बजट है मध्यमवर्गी एवं गरीब वर्ग परिवार के लिए कुछ भी नहीं।