नई दिल्ली, 18 जून, 2020
फिलीपीन्स में एक महिला पत्रकार को एक मामले में मानहानि का दोषी पाया गया है, जिसके बाद उन्हें छह साल कैद की सजा सुनाई गई। इस फैसले को देश में प्रेस की स्वतंत्रता को बड़ा झटका माना जा रहा है। मनीला की अदालत ने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘रैपलर इंक’ की मारिया एंजेलिटा रेसा और पूर्व रिपोर्टर रेनाल्डो सैंटोस जूनियर को एक अमीर कारोबारी की मानहानि का दोषी पाया। मारिया रेसा राष्ट्रपति की आलोचक और कई पुरस्कारों से सम्मानित महिला पत्रकार हैं। मारिया एंजेलिटा रेसा एक फिलिपिनो-अमेरिकी पत्रकार और लेखक हैं, जिन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सह-संस्थापक रैपर के लिए जाना जाता है। उन्होंने पहले सीएनएन के लिए दक्षिण पूर्व एशिया में एक प्रमुख खोजी रिपोर्टर के रूप में लगभग दो दशक काम किया है।
रैपलर की 29 मई, 2012 की खबर में एक खुफिया रिपोर्ट का हवाला दिया गया था जिसमें कारोबारी को हत्या, नशीली दवाओं के कारोबार, मानव तस्करी और तस्करी के काम से जुड़ा हुआ बताया गया था। साइट के वकीलों ने किसी भी तरह की दुर्भावना से इनकार किया है और कहा है कि मानहानि की शिकायत दायर करने का समय बीत चुका था। न्यायाधीश रैनेल्दा एस्तासियो-मोन्तेसा ने 36 पन्नों के आदेश में कहा, ‘रैपलर और दोनों आरोपियों ने लेशमात्र भी प्रमाण नहीं दिया कि उन्होंने संबंधित व्यक्ति के बारे में लिखे विवादित लेख में बताए गए विभिन्न अपराधों के आरोपों की जांच की थी।’
रेसा ने फैसले के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘उन्होंने कहा कि हमने अपने ऑनलाइन प्रकाशन में इसे बस खबर की तरह लापरवाही से प्रकाशित किया था यह जांचे बिना कि वह सही है या नहीं। यह फैसला मेरे लिए सदमा पहुंचाने वाला है क्योंकि यह कहता है कि रैपलर और हम गलत हैं।’ उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि, ‘हम लड़ते रहेंगे’ और पत्रकारों व फिलीपीन के लोगों से अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहने और ‘सत्ता को जवाबदेह बनाते रहने’ की अपील की। कारोबारी, विलफ्रेडो केंग ने फैसले का स्वागत किया और कहा कि इसने उनके दामन में लगे दाग को साफ किया। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते और फिलीपीन के अन्य अधिकारियों ने कहा कि रेसा और रैपलर के खिलाफ आपराधिक शिकायतें प्रेस स्वतंत्रता का मुद्दा नहीं हैं बल्कि सामान्य न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं।