रायपुर, 23 जनवरी 2022

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कमीशनखोरी भाजपा की संस्कृति रही है। 15 साल तक 10 फीसदी कमीशन लेकर सरकार चलाने वाले धरमलाल कौशिक को सपने में भ्रष्टाचार नजर आ रहा है।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जगदलपुर के एक पार्षद पर आरोप लगा लगा कर धर्मलाल कौशिक पूरी सरकार को कठघरे खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि हकीकत ये है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विपक्ष के पास भ्र्ष्टाचार के आरोप का एक सबूत तक नहीं है। शुक्ला ने कहा कि जिस पार्षद के ऊपर आरोप नेता प्रतिपक्ष ने लगाए हैं उसमें भी जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। यदि वह दोषी होगी तो कानून अपना काम करेगा ।

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किया सांगठनिक विस्तार, शिल्पराज देवांगन को मिली CGPCC के समन्वयक की जिम्मेदारी।

 

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट घोषणा की है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी।तीन साल से स्वच्छ ईमानदार सरकार चला कर उन्होंने यह साबित भी कर दिया है।

भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव की टीम से AIPC में रोशन रिज़वी को मिली बड़ी जिम्मेदारी।

 

सुशील  आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के 15 साल के राज में घोटाले कमीशन खोरी आम बात थी। हालात इतने भयावह हो चुके थे कि स्वयं तत्कालीन मुख्यमंत्री को भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाजपा नेताओं से कुछ दिन तक कमीशनखोरी बन्द करने के लिए मिन्नते करनी पड़ी थी। भाजपा की रमन सरकार के पन्द्रह साल की सरकार में नान घोटाला ,डीकेएस घोटाला अगुस्ता घोटाला ,पनामा पेपर ,अंतागढ़ ,पुष्प स्टील ,झलकी जमीन घोटाला ,भटगांव कोल घोटाला करके कीर्तिमान स्थापित किए गए थे।

 

0Shares
loading...

You missed