रायपुर, 3 फरवरी 2022
राहुल गांधी ने कहा कि देश अमीर और गरीब दो हिंदुस्तान में बंट चुका है। देश की संपत्ति पर गिने चुने 10-20 लोगों ने कब्जा जमा रखा है औऱ मोदी सरकार अपने इन्हीं लोगों को बढ़ाने में लगी है। लेकिन कांग्रेस सरकार गांव, गरीब, मजदूर, किसान को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
राहुल गांधी ने कहा कि 3 फरवरी 2022 का दिन छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, गरीब, किसान और मजदूरों के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होने जा रहा है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना से लोगों के हाथों में पैसा आएगा। उनको काम मिलेगा। इस योजना से हितग्राही व्यक्ति को साल में 6000 रुपये तीन किश्तों में प्राप्त होंगे।
राहुल गांधी ने मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साहब इस राशि को थोड़ा और बढ़ा दीजिये, उन्होंने कहा कि हमारा इरादा कुछ और बड़ा करने का है, इसकी अगली कड़ी आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को देखने को मिलेगी।