रायपुर, 14 जुलाई 2020

राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में कुल 105 ये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मरीज सुकमा और नारायणपुर से 18-18 मरीज है। सरगुजा से 12, रायपुर से 9, बलरामपुर से 8, राजनांदगांव से 7, कोण्डागांव से 3, रायगढ़, कोरबा और कांकेर से 2-2 मरीज, दुर्ग, गरियाबंद, सूरजपुर, जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा से 1-1 मरीज मिले हैं। पॉजीटिव मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को कुल 9 मरीज मिले थे जिनमें रायपुर से 8 और कबीरधाम से 1 संक्रमित व्यक्ति था। राज्य में कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए अब तक 2 लाख 17 हजार 433 आरटीपीसीआर  टेस्ट किये जा चुके हें। कुल 3275 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। 1084 मरीज अभी भी सक्रिय हैं। अभी तक कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 27 लाख 68 हजार 307 पहुंच चुकी है। विश्व भर में 5 लाख 66 हजार 654  लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।। भारत में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9 लाख 6 हजार 752 पर पहुंच चुका है। भारत में कुल 23, 727 लोगों की मौत हो चुकी है।

0Shares
loading...

You missed