रायपुर, 24 मई 2022

13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों को अमल में लाने के लिए कांग्रेस 1 एवं 2 जून को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यशाला की तैयारियों के संबंध में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव एवं सप्तगिरी शंकर उल्का ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में बैठक ली।

इस बैठक में उदयपुर नव चिंतन शिविर में लिये गये निर्णयों को प्रदेश कांग्रेस के संगठन में लागू किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाने की रणनीति तैयार की गई। इसके तहत जोन स्तर पर संगठन की ईकाई  का गठन तथा प्रदेश में एक राजनैतिक समिति का गठन किया जायेगा। 9 अगस्त से प्रत्येक जिला कांग्रेस द्वारा अपने जिलों में 75 कि.मी. लंबी पदयात्रा निकाली जायेगी इसके साथ ही एआईसीसी के द्वारा की जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा पर भी चर्चा हुई। जिलों में भी कार्यशाला के आयोजन की रूप रेखा बनाई गयी तथा सदस्यता बही से की गयी सदस्यता के डिजीटलीकरन एवं संगठन चुनाव के संबन्ध में व्यापक चर्चा की गयी।

बैठक में प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. श्रीवास्तव, अंबिका मरकाम, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री पियुष कोसरे, वासुदेव यादव, अरूण सिसोदिया, सुमित्रा धृतलहरे शामिल थे।

0Shares
loading...

You missed