रायपुर, 5 जुलाई, 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर शासन प्रशासन के द्वारा उठाए जा रहे कदमों के सार्थक प्रयास दिखाई दे रहे हैं। आज सोमवार (5 जुलाई) को शाम 8 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज प्रदेश में को-मॉबिर्डिटी के साथ एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 319 नए मरीज मिले हैं। इनको मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख, 96 हजार 37 मरीज मिल चुके हैं।

आज अस्पताल से 107 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं होम आईसोलेशऩ से ठीक होकर बाहर निकलने वाले मरीजों की संख्या 336 रही है।

वर्तमान में प्रदेश में कुल 5220 सक्रिय केस हैं। सबसे ज्यादा पॉजीटिव केस इन दिनों सुकमा, जांजगीर चांपा बीजापुर, रायपुर सुरगुजा और जशपुर में मिल रहे हैं।

प्रदेश में कोविड मरीजों की पूरी स्थिति यहां देखें :

0Shares