कोरोना वैक्सीन, धान खरीदी पर लिए जा सकते हैं नए फैसले

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को होने वाली भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के नए उपाय, वैक्सीनेशन की तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही 1 दिसबंर से होने वाली धान खरीदी के साथ निवार तूफान से हुई बारिश से खेतों में कटी फसल को हुए नुकसान पर किसानों को मुआवजे को लेकर भी निर्णय हो सकते हैं।

मुख्य सचिव आरपी मंडल का रिटायरमेंट 30 को, आखिरी बार कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल

बता दें कि मुख्य सचिव आरपी मंडल 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। मुख्य सचिव के रूप में शनिवार को वे अंतिम बार कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि राज्य सरकार ने मंडल का कार्यकाल तीन माह बढ़ाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था लेकिन केंद्र से प्रस्ताव को अब तक मंजूरी नहीं मिली है।

बैठक में राज्य के अगले मुख्य सचिव की नियुक्ति होगी चर्चा
राज्य के अगले मुख्य सचिव के रूप में अमिताभ जैन की नियुक्ति तय मानी जा रही है। हालांकि, वरिष्ठता में राजस्व मंडल के चेयरमैन सीके खेतान सबसे ऊपर हैं लेकिन कुछ माह बाद ही उनका रिटायरमेंट है। अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और वर्तमान में वे वित्त विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं, उनके पास जल संसाधन विभाग का भी प्रभार है।

0Shares
loading...

By Admin

You missed