नारायणपुर, 14 मई 2022

बस्तर और अबूझमाड़ के इलाके में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को  वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान चौकन्ना रहने की बारीकियां आईपीएस सदानंद कुमार ने समझाईं। नारायणपुर स्थित रक्षित केन्द्र में जवानों के लिए दो दिवसीय सीपीटी ट्रेनिंग कैंप यानि क्लोज प्रोटेक्शन टीम  का आयोजन किया गया था। जिसका आज समापन हो गया।

दो दिनों तक सीपीटी ट्रेनिंग कैंप में जवानों को आईपीएस सदानंद कुमार ने वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान,  हेलीपैड़, कार्यक्रम स्थल और आम सभा स्थल पर सुरक्षा चक्र बनाने, भीड़ से बचते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद रहने की बारीकियां समझाई गईँ। इस दौरान जवानों को मॉक ड्रिल कराई गई। शारीरिक अभ्यास से लेकर तन-मन को चुस्त-दुरस्त रखने के टिप्स दिये गये।

सीजी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस बार दो छात्राएं बनी टॉपर, 12वीं बोर्ड में रायगढ़ की कुंती साव ने किया टॉप।

 

सीपीटी ट्रेनिंग में आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देश पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था।  ट्रेनिंग के समापन  अऴसर पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीरज चन्द्राकर ने रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में जवानों को सिविल ड्रेस में रहकर सतर्कता बरतने के बारे में समझाया।

0Shares
loading...

You missed