नई दिल्ली, 8 अगस्त 2020
केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री कैलाश चौधरी काेरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। शनिवार को उन्होंने अपना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मुझे थोड़ा बुखार है और सांस लेने में परेशानी हो रही है। मैं एक अस्पताल में डॉक्टरों के निरीक्षण में हूं। आप सभी से निवेदन है कि परेशान न हो। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर आप फोन कर सकते हैं।
लोग मुझसे सम्पर्क में आए हैं वह भी अपना टेस्ट करा लें
एक अन्य ट्वीट में राज्य मंत्री ने कहा कि बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस दाैरान कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।ऐसे में कृपया बीते कुछ दिनों में जो लोग मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। वहीं मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार। ट्वीट्स की सीरीज के जवाब में, बिहार के औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनसे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है इसके बाद उन्हें चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं शिवराज सिंह से पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।