मुंबई, 27 दिसंबर 2021

बिग बॉस ओटीटी से मशहूर हुई अदाकारा उर्फी जावेद अक्सर अपनी बोल्ड ड्रेसेज से लोगों के बीच वायरल होती रहती हैं। बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद उर्फी ने जिस तरह की ड्रेसेज पहनी हैं, उनकी वजह से इंटरनेट पर कई बार हंगामा भी हुआ है। अदाकारा ने ड्रेसेज से लोगों को हिलाने के बाद अब ऐसा बयान दिया है कि सब हैरान रह गए हैं। उर्फी जावेद ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो मुस्लिम समाज में शादी नहीं करना चाहती हैं। ने कहा है कि मुसलमान समाज में लड़कियों से एक खास व्यवहार की उम्मीद की जाती है।

उर्फी जावेद के अनुसार, ‘मैं एक मुस्लिम लड़की हूं लेकिन मुझे सबसे ज्यादा भद्दी बातें मुस्लिम लोगों से ही सुननी पड़ती हैं। मुझसे कहा जाता है कि मैं उनकी इमेज खराब कर रही हूं और इस्लाम को नुकसान पहुंचा रही हूं। वो लोग मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मुस्लिम लोग अपनी महिलाओं से एक खास तरह के व्यवहार की उम्मीद करते हैं। मुझे इसी कारण इस्लाम में भरोसा नहीं है। वो लोग मुझे ट्रोल करते हैं क्योंकि मैं उनके अनुसार नहीं रहती हूं।

उर्फी जावेद ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है कि वो किसी भी धर्म में भरोसा नहीं रखती हैं। उर्फी ने बताया कि उनके पिता ने उनकी मां और बच्चों को तब छोड़ दिया था जब वो केवल 17 साल की थीं। अदाकारा के अनुसार उनके घर के सभी मेंबर इस्लाम को फॉलो करती हैं लेकिन वो धर्म में भरोसा नहीं रखती हैं।

उर्फी जावेद का ये स्टेटमेंट कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और वो लगातार अदाकारा को ट्रोल कर रहे हैं। उर्फी जावेद ने खुद के दम पर अपनी पहचान बनाई है, जिस कारण कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि जिस बेबाकी से उर्फी ने अपनी बात रखी है, उसके लिए ईमान में दम होना जरूरी है।

0Shares
loading...

You missed