रायपुर, 23 जून 2020

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 17वें दिन भी बढ़ी हैं। इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रवक्ता वंदना राजपूत ने भाजपा की महिला नेत्रियों पर हल्ला बोल दिया है। वंदना राजपूत ने कहा कि 2014 से पहले भाजपा की नेत्रियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने पर हाथों में सिलेंडर, पेट्रोल-डील की बोतलें लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन करते दिखती थीं, लेकिन आज जब पेट्रो पदार्थों की कीमतें देश में पहली बार आसमान छू रही हैं तब ये भाजपा की अभिनेत्रियां अपने घरों में छुपकर चुपचाप बैठी हैँ।

खुद को जनता से जुड़ी पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता कहने वाली भाजपा की नेत्रियां, स्मृति ईरानी, रेणुका सिंह, सरोज पांडे अब लापता हैं। उन्हें पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें दिखाई नहीं दे रही हैं या अंध भक्ति के चलते आंखों पर पट्टी बांध ली है।

वंदना राजपूत ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से ट्रांसपोर्ट महंगा हो गया है और इसका सीधा असर रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्तुओं पर पड़ रहा है। जनता कोरोना संकटकाल में महंगाई का शिकार बन रही है। कोरोना काल मे भी मोदी ने जनता का साथ नही दिया और लगातार महंगाई को बढा कर जनता को परेशान कर दिया है। लोगों का काम बंद है, लोग बेरोजगार हो गये है। सत्ता पाने के लिये महंगाई की मार झेल रही जनता को मोदी ने महंगाई कम करने और अच्छे दिन लाने का भरोसा दिलाया था लेकिन पहले से और महंगाई बढ़ गई। केन्द्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है महंगाई बेलगाम होती जा रही है । मोदी के गलत नीति के कारण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। महिलाएं इस बढ़ती हुई महंगाई से बहुत ही ज्यादा चिंतित है। आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपया, हर दैनिक वस्तुओं के दामों मे बेतहाशा वृद्धि से घर के बजट गडबडा गया हैं।

महिला कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि ईधन के दामों मे वृद्धि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है केंद्र सरकार को जनहित की यदि चिन्ता है तो बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेना होगा।

0Shares
loading...

You missed