बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। कार्यकर्ताओं से भरी तेज रफ़्तार बोलेरो ने महिला को टक्कर मारते हुये सोन नदी के पुल से सीधे नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो की मौत हो गई। दुखद हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गये। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना कोटमी चौकी क्षेत्र की है। गंभीर रूप से घायलों में राकेश यादव, शिव प्रसाद चेरवा, राम प्रसाद सूर्यवंशी, धीरसाई बैरागी और तीरथ प्रसाद शामिल है। वहीं, घायलों में राम सकल आयाम, भुनेश श्रीवास्तव और सुनील साहू है। सभी ताराबहरा निवासी है।
ग्रामीणों के अनुसार, बोलेरो का चालक वाहन को तेज गति से चला रहा था और जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां संकरी पुलिया और मोड़ भी है। ग्रामीणों ने बताया जिस महिला राहगीर की मौत हुई है वह सोन नदी में फूल का विसर्जन करने जा रही थी। तेज रफ्तार होने की वजह से बोलेरा चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और महिला को ठोकर मारते हुए पुलिया से नीचे जा गिरा। इस हादसे में महिला राहगीर और बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जीपीएम जिला के पेंड्रा की घटना है। आज सुबह मनेद्रगढ़ ताराबहरा निवासी सरपंज, पंच, पूर्व सरपंच समेत 10 लोग बिलासपुर में होने वाली पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए निकले थे।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर जीपीएम कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और पुलिस के आला अधिकारी व थाना प्रभारी पहुंचे। रेस्क्यू कर वाहन को नदी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।