रायपुर, 19 मई 2021
सड़क पर उतरे विधायक विकास उपाध्याय
विकास उपाध्याय ने जगह-जगह जाकर लोगों को मास्क पहनने, डिस्टेंसिंग बरतने और हाथों को सेनिटाइज करते रहने की सलाह दी। फिजूल की भीड़ नहीं जुटाने की भी अपील ठेले वालों से की। उन्होंने लोगों से अपील की कि अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से एक सदस्य मार्केट एवं सार्वजनिक जगह में कोविड के नियमों का पालन करते हुए निकलें। यही अन्य सदस्यों के लिए सुरक्षा कवच होगी। इस बीच वे अधिकांश लोगों को देखा कि मास्क ही नहीं लगाए हैं जिन पर वे भड़क उठे और कहा, ऐसा कर आप लोग स्वयं अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इस दौरान विधायक द्वारा सभी लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली
विकास उपाध्याय ने आज नियमित बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली और कहा कि आप लोगों के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों को ही जनता याद रखेगी।इसलिए सरकार की योजनाओं को यही समय है जब लोगों के बीच पहुँचाया जाए और लोगों को इसका लाभ दिलाया जाए। बेहतर होगा कि इस काल में सेवा भाव से अन्तिम व्यक्ति तक लोगों की सेवा में अपना समय दें।
बिना मास्क जो दिखे उसे मास्क बांटें
उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि उनकी नजर में जो भी व्यक्ति बगैर मास्क के दिखाई दे, वे स्वयं उसको संज्ञान में लें और मास्क लगाने के फायदों को बताते हुए मास्क लगाने प्रेरित करें। ज्ञातव्य हो कि लाॅकडाउन में ढील के बाद रायपुर शहर सहित गली-मोहल्लों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रख विधायक विकास उपाध्याय मुआयना करने पश्चिम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का आज दौरा कर लोगों से सीधा संवाद किया। इस बीच वे वैक्सीनेशन केन्द्रों में भी जाकर निरीक्षण किया, जहाँ सारी चीजें व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही हैं।