दरअसल मड़कम रामा, पुनेम मंगा और पोड़ियम हिड़मा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के तौर पर काम करते थे। जिन्हें मुख्य धारा से जोड़ने ग्राम पोंगाभेजी सरपंच के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय की ओर कूच किया। तीनों को संकल्प दिलाने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने नक्सलवाद से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। इसके साथ ही गांव की समस्याओं के बारे में बातचीत कर हर संभव मदद करने की बात कही।
loading...