रायपुर, 2 सितम्बर 2022

छत्तीसगढ़ सरकार की चिरायु योजना प्रदेश के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। चिरायु योजना के तहत चिकित्सकों के दल अलग-अलग जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं। जहां नियमित रूप से आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में अध्ययनरत 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और मौके पर ही इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के उप संचालक डॉ. वी. आर. भगत के मुताबिक चिरायु योजना के तहत 44 तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है। इनमें  आँख से कम दिखाई देना, कानों से कम सुनाई देना, विटामिन की कमी, एनीमिया, हृदय रोग जैसी बीमारियों की पहचान कर उनका इलाज किया जाता है। जिन बच्चों का इलाज स्थानीय स्तर पर संभव नहीं हो पाता है उन्हें चिरायु दल बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल भेजता है।

बच्चों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग के लिए वर्तमान में प्रदेश में कुल 330 चिरायु दल सक्रिय हैं। इन दलों ने अप्रैल-2022 से अब तक 23 लाख 62 हजार 892 बच्चों की स्क्रीनिंग की है।

0Shares
loading...

You missed