छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, जनपद पंचायत के सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए लोग मतदान स्थल पर पहुंच चुके हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। यहां मतदान कराने वाले कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है। आज प्रदेश के सभी जिलों के 53 ब्लॉक में चुनाव चल रहा है। एक करोड़ 58 लाख से अधिक मतदाता मताधिकारी का उपयोग करेंगे।
प्रथम चरण में पंच के 60 हजार 203, सरपंच के 14 हजार 646, जनपद पंचायत सदस्य के 4587 और जिला सदस्य के 702 अभ्यर्थी चुनाव लड़े रहे हैं। प्रथम चरण के लिए 9 हजार 873 मतदान केंद्र बने हैं. त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव बैलट पेपर से हो रहा है। आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो 3 बजे तक चलेगी। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने गांव में मतदान किया। वे अपने परिवार के साथ गांव में मतदान केन्द्र पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार बेमेतरा जिले के एडीएम डॉ अनिल वाजपेयी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग व एसडीएम दिव्या पोटाई ने ग्राम गुनरबोड़ के मतदान केंद्र में पहुंचकर लाइन में खड़े होकर अपने वोट डाले। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए खुद मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।